vice-president-jagdeep-dhankhar-organised-a-visit-to-jaisalmer

Jun 14, 2024 - 07:33
 0


  उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ ने जैसलमेर में अपने दो दिवसीय दौरे का आगाज किया। उन्होंने डॉ. सुदेश धनखड़ और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल  उनके साथ आए।

उप राष्ट्रपति  धनखड़ के आगमन पर जैसलमेर के वायुसैनिक हवाई अड्डे पर राजस्थान सरकार के विधि और न्याय मंत्री  जोगाराम पटेल ने उनका  स्वागत किया। इस मौके पर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, सम्भागीय आयुक्त बी एल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार और अन्य श्रेणी के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सीमावर्ती तनोट के लिए रवाना होते हुए देश की सीमा सुरक्षा के बारे में चर्चा की। इस दौरे के दौरान, उपराष्ट्रपति ने स्थानीय अधिकारियों से भी मुलाकात की और क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं चर्चा की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।